शम्भू बॉर्डर पर पुलिस के साथ टकराव में 21 वर्षीय किसान की मौत
किसानों के शम्भू बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिशों के दौरान किसान और हरियाणा पुलिस के बीच टकराव में एक किसान के मारे जाने की ख़बर मिल रही है.
ख़बरों की माने तो 21 वर्षीय शुभकरन सिंह की मृत्यु सर में गहरी चोट लगने से हो गई.
द क्विंट से बात करते हुए राजेंद्र हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट हरनाम सिंह ने कहा कि ” युवक की मौत अस्पताल पहुँचने से पहले ही हो चुकी थी. 3 बजे के करीब जब उसे हॉस्पिटल लाया गया तो हमने देखा उसके सर में बुलेट लगने के घाव थे”.
शुभकरन बठिंडा के बलोह गांव के बताये जा रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन ( एकता मालवा) के वाईस प्रेसिडेंट गुरविंदर सिंह बलोह ने भी शुभकरन के मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि ” शुभकरन हमारे गांव बलोह के रहने वाले थे. आज पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग के दौरान वो घायल हो गया था. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसे समय में उनके परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है.”.
वही दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने ट्वीट करते हुए इन ख़बरों को झूठा बताया है.
पुलिस का कहना है कि ‘ किसान प्रोटेस्ट के दौरान जिस किसान के मारे जाने की ख़बर आ रही है ,वो पूरी तरह से मनगढंत है. ये मात्र एक अफवाह है. अभी तक की जो स्थिति है वो यही है कि प्रदर्शन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर दो पुलिस वाले और एक किसान घायल हुए हैं ‘.
( द क्विंट की ख़बर से साभार)
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)