बोकारो स्टील सिटी के बीएसएल प्लांट में हादसा: चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर
बोकारो स्टील सिटी के प्रतिष्ठित बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड) प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा घटित हुआ, जिससे संयंत्र के हॉट स्ट्रिप मिल में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के अनुसार, हॉट स्ट्रिप मिल के आरओटी सेक्शन में एक ऑयल ड्रम अचानक फट गया, जिससे चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) के इंटेंसिव बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
घटना के कारण संयंत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ऑयल ड्रम में आग लगने से बगल से गुजर रहे कर्मी इसकी चपेट में आ गए, जिसके परिणामस्वरूप रजाक अंसारी और विजय ठाकुर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
दोनों का फिलहाल बीजीएच के बर्न यूनिट में इलाज जारी है, और चिकित्सकों द्वारा उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।
अन्य दो घायल कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वे मामूली रूप से घायल हुए थे और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़ें :-
तमिलनाडु की सरकारी डेयरी में फ़ैक्ट्री वर्कर की दर्दनाक मौत
आंध्र प्रदेश की फ़ार्मा फ़ैक्ट्री में ब्लास्ट से 17 मज़दूरों की मौत, 208 कंपनियों के बीच सिर्फ एक दमकल गाड़ी
इस घटना ने न केवल संयंत्र के भीतर अफरा-तफरी मचाई, बल्कि मजदूरों और उनके परिवारों के बीच भय का माहौल भी पैदा कर दिया है।
चिंता की बात यह है कि यह कोई एकल घटना नहीं है। कुछ ही दिन पहले इसी स्टील प्लांट में एक और दुर्घटना हुई थी, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बीएसएल प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती जा रही है?
पिछली घटना के बाद भी कंपनी द्वारा क्या ठोस कदम उठाए गए, इस पर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। मजदूर संघ और अन्य संगठन भी इन घटनाओं को लेकर चिंता जता चुके हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते ये हादसे हो रहे हैं।
बीएसएल के एक्टिंग चीफ ऑफ कम्युनिकेशन, डी के सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘ संयंत्र में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है, लेकिन इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे’।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘हादसे की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर काम किया जाएगा’।
- मनरेगा में खटते खटते मर गई पत्नी, मरने के बाद भी नहीं मिली मज़दूरी- ग्राउंड रिपोर्ट
- फ़लस्तीन और इज़राइल का मज़दूर वर्ग
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।