एयरपोर्ट अथॉरिटी कर्मचारी यूनियनों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, भत्तों में कटौती का विरोध
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India, AAI) की कर्मचारी संयुक्त फोरम एसोसिएशन और यूनियनें 6 जुलाई को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही हैं।
यह विरोध प्रदर्शन कोरोना संकट के चलते कर्मचारियों के भत्तों में कटौती करने के संबंध में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रबंधन के खिलाफ किया जाएगा।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार एएआइ के जनरल मैंनेजर एचआर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संयुक्त फोरम के नेतृत्व ने एएएल के शीर्ष प्रबंधन के साथ इस मसले पर चर्चा के दौर आयोजित करने के बावजूद सभी एएआई प्रतिष्ठानों समेत सभी हवाई अड्डों पर 06/07/2021 को प्रदर्शन के लिए नोटिस जारी किया है।”
वहीं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की यूनियनों के संयुक्त मंच ने कहा, ”एएआई प्रबंधन महामारी के कारण हुए वित्तीय संकट से उबरने के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर विचार कर रहा है।”
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)