बेलसोनिका यूनियन ने दी मानेसर से जी-20 सम्मेलन स्थल तक पैदल मार्च की चेतावनी
बेलसोनिका यूनियन ने 8-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मलेन को देखते हुए मारुति गेट नंबर -4 मानेसर से जी-20 अधिवेशन स्थल तक पैदल मार्च व ज्ञापन देने का फैसला किया है.
इस सिलसिले में मंगलवार को यूनियन के अध्यक्ष मोहिंदर कपूर और जनरल सेकेरेट्री अजित सिंह ने गुरुग्राम के उपायुक्त को 9 और 10 सितंबर को आयोजित अपने पैदल मार्च की जानकारी देते हुए सूचना दी .
सूचना में जी -20 के बारे में जानकारी देते हुए यूनियन ने बताया कि “2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी के बाद गठित किया गया यह मंच पूंजीवाद संकट का सारा बोझ मज़दूर वर्ग पर डालने की नित नई कवायतों का ही एक अंग है”.
यूनियन का कहना है कि इस मंच की मीटिंग के दौरान साम्राज्यवादी देश व अन्य पूंजीवादी लुटेरे मेहनतकश मजदूर जनता के खिलाफ साजिश का ही एक नतीजा है. हमारे अपने देश में सरकार ने देशी-विदेशी पूंजी को मजदूरों का खून चूसने की खुली छूट दे रखी है. देश के अंदर पूंजीपतियों ने फैक्ट्री के नाम पर अपनी छोटी-बड़ी सत्ता कायम कर रखी है.
श्रम कानून का सरे आम उल्लंघन किया जा रहा है और सरकार मजदूर विरोधी लेबर कोड्स लाकर मजदूरों के अधिकार को ख़त्म करने की राहपर निकल चुकी है.
यूनियन ने जानकारी देते हुए बताया की “हम मजदूर दिनांक 9 सितंबर को खुली- छिपी छंटनी ,मजदूर विरोधी लेबर कोर्ड रद्द करने तथा श्रम कानून को लागू करने की मांग के साथ मारुति मानेसर गेट नंबर 4 से पैदल मार्च निकालते हुए दिनांक 10 सितम्बर को शिखर सम्मेलन तक पैदल जाएंगे तथा वहां मजदूर अधिकारों के लिए शिखर सम्मेलन के अध्यक्षता कर रही भारत सरकार को ज्ञापन सौपेंगे”.
(बेलसोनिका यूनियन द्वारा जारी ज्ञापन के आधार पर)
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें