बिरला फैक्ट्री के गेट पर मजदूरों का हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बिरला फैक्ट्री में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। मजदूरों का आरोप है कि हर साल वेतन बढ़ाने का झांसा दिया जाता है। लेकिन न तो उनका वेतन बढ़ाया जा रहा है और न ही उन्हें स्थाई किया जाता है। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थित बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर मजदूरों ने फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं मजदूर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मजदूरों के प्रदर्शन से फैक्ट्री प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बिरला फैक्ट्री में विगत 20 सालों से भी अधिक समय से मजदूर काम कर रहे हैं। पर आज अचानक उन्हें फैक्ट्री में प्रवेश नहीं दिया गया जिससे सभी मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। मजदूरों का आरोप है कि हर साल वेतन वृद्धि का झांसा दे दिया जाता है और न तो उनका वेतन बढ़ाया जाता है और न ही उन्हें स्थाई किया जाता है। इन सभी मांग पर मजदूर सुधीर सिंह का कहना है कि हम लोगों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर हम लोग शांतिपूर्वक गेट के पास धरना दे रहे हैं कि हमारी समस्याओं का निराकरण हो सके।
(साभार-न्यूजट्रैक)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)