किसान ट्रैक्टर मार्च: आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों किसानों का तीसरा जत्था
भारतीय किसान यूनियन की ट्रैक्टर यात्रा बिजनौर और मेरठ से रवाना होकर आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रही है।
शनिवार को बिजनौर से निकली किसान ट्रैक्टर यात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला शामिल है। इसका पहला पड़ाव जनपद मेरठ के नगर पंचायत के बहसूमा में रहा।
किसान आंदोलन का अचूक हथियार है ट्रैक्टर। बिजनौर से कल गाजीपुर बॉर्डर किसान क्रांति गेट पहुंचने वाला सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों किसानों के साथ तीसरा जत्था इस बात का सबूत है कि किसान बिना मांग मनवाए हटने वाले नहीं हैं। #KisanTractorYatra pic.twitter.com/PQelqLkSKd
— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) July 24, 2021
गाजीपुर बॉर्डर किसान क्रांति गेट पहुंचने वाला यह सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों किसानों के साथ तीसरा जत्था है।
भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ईकड़ी ने बताया कि किसान ट्रैक्टर यात्रा में बिजनौर के अलावा मेरठ और गाजियाबाद के किसान भी शामिल हैं। जहां जहां से ट्रैक्टर यात्रा आती जाएगी वहां के किसान जुड़ते जाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन का कहना है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में लगातार आठ माह से हम धरना दे रहे हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, किसान घर वापसी नहीं करेंगे।
किसानों के जो ट्रैक्टर ट्रॉली हैं उनमें किसान और भाकियू नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर धरना देने के लिए पूरी तैयारी की है। ट्रैक्टर ट्रॉली में रसोई गैस के सिलेंडर, गैस के चूल्हे, गेहूं का आटा, दाल, चावल, कढ़ाई और भट्टी भी रखे हुए हैं। ट्रैक्टरों में डीजल के लिए अलग से बड़ी बड़ी केन ट्रालियों में रखी हुई हैं। किसानों का कहना है कि हम पूरी तैयारी के साथ चलते हैं। जहां हमारा धरना शुरू होगा वही कढ़ाही चढ़ा दी जाती है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)