आज से जंतर मंतर पर चलेगा ”किसान संसद”, पुलिस ने प्रदर्शनस्थल को छावनी में किया तब्दील

आज से जंतर मंतर पर चलेगा ”किसान संसद”, पुलिस ने प्रदर्शनस्थल को छावनी में किया तब्दील

पिछले आठ महीनों से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान आज से यानी की 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।

पूरे मानसून सत्र के दौरान रोजाना किसान प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे ‘किसान संसद’ का नाम दिया है

‘किसान संसद’ के लिए रोजाना करीब 200 प्रदर्शनकारी 5 बसों में बैठ कर सुबह सिंघु बॉर्डर से रवाना होंगे और जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर शाम 5 बजे वापसी करेंगे। प्रदर्शनकारी जत्थे में देशभर के किसान संगठनों के प्रतिनिधि होंगे।
Download Workers Unity Android App

असामाजिक तत्वों को दूर रखने के लिए सभी प्रदर्शनकारियों को परिचय पत्र दिया जाएगा। निगरानी के लिए किसान संगठन के स्वयंसेवक भी रहेंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किसानों को 22 जुलाई से 9 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी है। बशर्ते कि प्रतिदिन संयुक्त किसान मोर्चा के अधिकतम 200 प्रदर्शनकारी और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के अधिकतम 6 प्रदर्शनकारियों की ही भागीदारी हो और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

सूत्रों ने कहा कि किसान पुलिस सुरक्षा में बसों में सिंघू सीमा से जंतर-मंतर जाएंगे। गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ था और यह 13 अगस्त तक चलेगा।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Amit Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.