मारुति आंदोलन: उम्रकैद झेल रहे 10वें मजदूर नेता धनराज को मिली जमानत
करीब 10 साल से जेल में बंद मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन मानेसर के एक और नेता धनराज को भी बीते 19 अप्रैल को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायलय, चंडीगढ़ से कस्टडी आधार पर ज़मानत मिल गई है।
अब केवल सोहन को जमानत मिलना बाकी है।
अन्यायपूर्ण उम्रक़ैद झेलते 13 नेतृत्वकारी मज़दूर साथियों में से अबतक 10 साथियों- रामबिलास को 24 नवंबर, 2021 को; संदीप ढिल्लों और सुरेश को बीते 19 जनवरी को; योगेश यादव को 8 फरवरी को; पूर्व प्रधान राममेहर, पूर्व महासचिव सर्वजीत और प्रदीप गुज्जर की 21 फरवरी को, अजमेर को 23 मार्च को, अमरजीत को 24 मार्च और धनराज को बीते 19 अप्रैल को जमानत मिली है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
सभी को कस्टडी (यानी जेल में बिताए दिनों) के आधार पर जमानत मिली है। कस्टडी आधार का मतलब जेल में बिताए दिन।
जो क़ैदी जेल/सजा के दौरान जितना पैरोल पर घर रहते हैं, उतना दिन जेल अवधि से कम हो जाता है।
इस प्रकार जेल में एक निश्चित अवधि बिताने के बाद जमानत देने की बाध्यता बढ़ जाती है।
उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी, मानेसर के प्रबंधन द्वारा 18 जुलाई, 2012 को प्लांट में साजिशपूर्ण घटना के बाद से 13 मजदूरअन्याय का दंश झेल रहे हैं।
इसी संघर्ष और ग़ैरमुंसिफ़ाना सजा के दौरान दो साथियों- पवन दहिया व जिया लाल की बीते साल दुर्भाग्यपूर्ण दुखद मौत हो गई थी।
काफी मशक्कत से जमानत मिलने के बावजूद अन्यायपूर्ण उम्र क़ैद झेलते इन सभी साथियों की बेगुनाही के लिए क़ानूनी लड़ाई अभी जारी है।
(मेहनतकश से साभार)
वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)