मारुति सुज़ुकी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों को दिया हर संभव मदद का वादा
सोमवार को मारुति सुजुकी मजदूर संघ के विभिन्न घटक दल और अन्य स्वतंत्र यूनियनों के पदाधिकारी कई हफ्तों से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सिंघु बॉर्डर एनएच 1 पर पहुंचे।
उन्होंने वहां पर मारुति सुजुकी मजदूर संघ के बैनर के तले “इंकलाब जिंदाबाद” ,”किसान मजदूर एकता जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए एक रैली निकाली और आंदोलन को हर संभव मदद करने का वादा किया।
एमएसएमएस के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर आंदोलन ज़्यादा दिन खिंचता है तो क़रीब लाख के आस पास ताक़त रखने वाली नौ यूनियनें प्लांट बंद करने का भी फैसला ले सकती हैं।
मारुति उद्योग कामगार यूनियन गुड़गांव प्लांट के प्रधान नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को तन मन धन से मदद की जाएगी और किसानों की मांगों के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने के लिए समर्थन जारी रहेगा।
मारुति सुजुकी मजदूर संघ के प्रधान राजेश कुमार शर्मा जी ने कहा कि मजदूर और किसान एक ही बाप की दो संताने हैं, यदि किसान के साथ कुछ भी अन्याय पूर्ण कार्य होगा तो उसका पुरजोर विरोध मजदूर वर्ग भी करेगा। अभी सरकार के पास समय है कि वह संभल जाए और अपने काले कानूनों को वापस ले लें, अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब आम मजदूर भी अपने किसान भाइयों के साथ सड़कों पर उतर आएगा।
मारुति सुजुकी मजदूर संघ के महासचिव संदीप यादव और चीफ पैट्रन पवन लठवाल भी मौजूद रहे। इसके अलावा महासचिव राजेश कुमार शर्मा, चीफ पैटर्न वरुण, सह सचिव अजय सिंह यादव ,सेवाराम इत्यादि उपस्थित थे।
इसके अलावा एमपी मानेसर प्लांट से भगवान, अमरिंदर, सुजुकी बाइक प्लांट से प्रधान अमित पाड़ा, जगप्रीत, गंभीर सिंह, बेलसोनिका मानेसर प्लांट से अतुल सिंह जसवीर सिंह, राजपाल रावल और इंकलाबी मजदूर केंद्र के श्यामवीर आदि भी उपस्थित रहे।
सभी ने किसानों के समर्थन में तन मन धन से अपना योगदान देने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर 2020 को मारुति सुजुकी मजदूर संघ और ट्रेड यूनियन काउंसिल व अन्य स्वतंत्र यूनियनों के साथ मिलकर हीरो हौंडा चौक गुरुग्राम से लेकर लघु सचिवालय राजीव चौक तक सैकड़ों की तादात में मजदूर वर्ग के साथियों ने किसान भाइयों का समर्थन करके एक विशाल रैली निकाली थी और किसानों को भरपूर समर्थन देने की घोषणा की थी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।