निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहा, 6 मज़दूरों की मलबे में दब कर मौत
समाचार एजेंसी एएनआई की ख़बरों के मुताबिक तमिलनाडु के ऊटी में एक निर्माणाधीन इमारत के एक हिस्से के ढहने के कारण उसके नीचे दब कर कम से कम 6 मज़दूरों की मौत हो गई है.
घटना ऊटी के पास के लवली गांव की बताई जा रही है. ख़बरों के अनुसार इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था कि तभी उसका एक हिस्सा टूट कर नीचे काम कर रहे मज़दूरों पर गिर पड़ा.
मृतकों की पहचान सकिला (30), संगीता (35), भगय (36), उमा (35), मुथुलक्ष्मी (36), और राधा (38) के रूप में हुई है.
वही पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘ जाँच जारी है. दो गंभीर रूप से घायल मज़दूरों को ऊटी गवर्नमेंट हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है और एक मज़दूर अभी भी मलबे के नीचे लापता है. बचाव कार्य अभी भी जारी हैं ‘.
पुलिस ने बताया कि ‘ इमारत के मालिक सहित हमने ठेकेदार और सुपरवाइसर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है’.
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)