रायगढ़: कोयला खदान से निकाले गए 153 मजदूरों ने शुरू किया आंदोलन, 6 सालों से बैठे हैं बेरोजगार
तमनार क्षेत्र स्थित गारे पलमा 4/1 कोयला खदान से पूर्व में निकाले गए 153 श्रमिकों को पुनः नियमित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भू-प्रभावित श्रमिक संघ ने मोर्चा खोलते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है।
श्रमिक संघ ने बताया है कि कंपनी से निकाले गए 153 श्रमिकों को पुनः नियमित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए श्रम सचिव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन आज तक उक्त आवेदन में किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही व समाधान नहीं किया गया है।
भू प्रभावित श्रमिक संघ ने बताया है कि जिंदल प्रबंधक द्वारा गारे पेलमा 4/1 माइंस में उत्पादन कार्य के लिए ठेका श्रमिकों के द्वारा माइंस में कार्य करवाया जा रहा है।
जबकि यहां के भू प्रभावित श्रमिक विगत 6 वर्षों से बेरोजगार बैठे हुए हैं। जो कि पूर्व में इसी माइंस में नियमित श्रमिक कर्मचारी थे ठेका श्रमिकों के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। जिससे श्रमिकों में आक्रोश व्याप्त है।
भू- प्रभावित श्रमिक संघ ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही व समाधान ना होने के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। परंतु तय दिन तक उक्त मामले में कोई कार्यवाही व समाधान नहीं हुई। जिससे वे आंदोलन पर बैठ गए।
(साभार- भास्कर)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)