1983 में शुरू हुई स्कूटर कम्पनी LML पर ताला बंदी, कुप्रबंधन लील गई 4500 मजदूरों की नौकरी
साल 1983 में जिस स्कूटर कंपनी का बोलबाला रहा आज उसपर ताला बंद होने की नौबत आ चुकी है। कंपनी में काम करने वाले 4500 से अधिक मजदूर सड़कों पर आ चुके हैं। मजदूरों के संघर्ष से जुड़े लोगों को कहना है कि इन हालात की वजह मजदूर नहीं बल्कि प्रबंधन है।
पूरे मामले को समझने कि लिए देखिए इस मुद्दे पर आधारित वीडियो…
(साभार- बिफोर प्रिंट मीडिया)