अमेरिकी जनता की दो टूक: इंसाफ नहीं तो शांति भी नहीं

अमेरिकी जनता की दो टूक: इंसाफ नहीं तो शांति भी नहीं

By आशीष सक्सेना

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में अमेरिकी जनता का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, ट्रंप प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए हथियारबंद बलों को निर्देशित कर दिया है।

ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों, आंसू गैस और रबड़ की गोलियों से दर्जनों लोगों के घायल होने से प्रदर्शनकारी और भड़क गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने दो टूक ऐलान कर दिया है कि ‘अगर इंसाफ नहीं मिलेगा तो शांति भी नहीं होगी’।

राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस के पास मंगलवार को लफेट स्क्वायर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने को बल प्रयोग किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देशभर में फैली नागरिक हिंसा को शांत किया जाएगा।

फजीहत के बाद ट्रंप का फोटो सेशन
एक दिन पहले जान बचाने को बंकर में छुपने की खबरों से फजीहत के बाद दुनिया के कथित ‘सबसे ताकतवर देश’ के राष्ट्रपति ट्रंप ने सत्ता के बेखौफ होने का हास्यास्पद प्रदर्शन किया।

भारी सुरक्षा के साथ ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल विलियम बर समेत प्रशासन के कई सदस्यों के साथ सेंट जॉन चर्च के पार्क में कदम रखा और व्हाइट हाउस लौटने से पहले तस्वीरें खिंचवाईं।

एंटीफा को बताया आतंकी संगठन
अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों को शांत करने के लिए फेडरल एंटी रॉयट टीमों को वाशिंगटन डीसी और मियामी में तैनात किया है।

प्रदर्शनों से तिलमिलाए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे फासीवाद विरोधी संगठन ‘एंटीफा’ को आतंकी संगठन घोषित करेंगे। ट्रंप ने जॉर्ज फ्लॉयड के विरोध में हिंसा के लिए एंटीफा को दोषी ठहराया।

ट्रंप ने ये भी कहा, ‘मैं दंगों, लूटपाट, बर्बरता, हमले और संपत्ति के विनाश को रोकने के लिए हजारों सशस्त्र सैनिकों, सैन्यकर्मियों और कानून लागू कराने वाले अधिकारियों को भेज रहा हूं।’

ट्रंप ने गवर्नर्स को उकसाया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के राज्यपालों को कमजोर कहकर उकसाया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों और कानून व्यवस्था संबंधी अधिकारियों के साथ वीडियो टेलीकॉफ्रेंस पर राज्यपालों से बात की। इस दौरान राज्यपालों से कहा कि ‘आप में से अधिकांश कमजोर हैं, आपको प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना होगा।’

नस्लवादी कलंक कथा खत्म करने के साहस की जरूरत
दूसरी ओर, मेजर सिटीज चीफ एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, जॉर्ज फ्लॉयड की मौत दुखद और आपराधिक कृत्य है। इसने दो सदियों से मौजूद नस्लवादी हिंसा को मुखर कर दिया। हर बड़े शहर प्रमुख को अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने और जरूरी कार्रवाई तत्काल करना चाहिए, जिससे दोषी अधिकारियों को दंड मिले।

सामूहिक बयान में कहा, ‘हमें यह सुनने की जरूरत है कि अमेरिका अभी हमें क्या बता रहा है। हमें अपने इतिहास की नस्लवादी कलंककथा को खत्म के लिए साहसिक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।’

बेकाबू हालात, सकपकाया प्रशासन
फिलहाल व्हाइट हाउस के पार ऐतिहासिक सेंट जॉन चर्च में आग लग चुकी है। शिकागो में बड़ी तादाद में नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी गई है। न्यूयॉर्क में मेयर बिल डे ब्लासियो की बेटी चियारा को भी लगभग एक हजार लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

केंटकी में अधिकारियों से टकराव में तीन की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों के तेवरों को भांपकर मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ने फ्लॉयड के परिवार से माफी मांगी है। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से देशभर में 4400 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

केंटकी राज्य पुलिस और नेशनल गार्ड की गोलीबारी में मारे गए शख्स डेविड मैकएटी के मामले में जांच बैठाई गई है। फौरी तौर पर मेट्रो पुलिस चीफ स्टीव कॉनराड को हत्या के आरोपी होने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया है। गोलीबारी तब हुई, जब विरोध-प्रदर्शन चल रहा था और सुरक्षाबल भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे थे।

इसके अलावा, अटलांटा में दो पुलिस अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, जिन्होंने क्रूरता से बल प्रयोग किया। वे दो छात्रों को कार से खींच रहे थे।

नौ जून को होगा फ्लॉयड का अंतिम संस्कार
पुलिस क्रूरता का शिकार होकर दम तोडऩे वाले जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार 9 जून को ह्यूस्टन में होगा। इससे पहले मिनेसोटा और उत्तरी कैरोलिना में श्रृद्धांजलि सभाएं होंगी, जिनका खर्च पूर्व मुक्केबाजी चैंपियन फ्लॉइड मेवेदर उठाएंगे।

फ्लॉयड के भाई टेरेंस फ्लॉयड ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील की है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने की भी गुजारिश की। उन्होंने ये भी कहा कि अब हमें समझने की जरूरत है कि हम किसे चुन रहे हैं। इस बार हमें ये काम शांत मन से सोच समझकर करना है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)

 

 

ashish saxena