‘भारत बचाओ दिवस’ की पूरे देश में सुनाई दी गूंज, ‘लाखों जगहों पर हुए विरोध प्रदर्शन’
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (सीटीयू), स्वतंत्र संघों और संघों के संयुक्त मंच ने 9 अगस्त, 2021 को “भारत बचाओ दिवस” के रूप में मनाने की अपील की थी। सामने आई जानकारियों के अनुसार इस अपील की शानदार प्रतिक्रिया पूरे देश में नजर आया है।
संयुक्त मंच के अनुसार पूरे देश में भारत बचाओ दिवस एक लाख से भी अधिक स्थानों पर विभिन्न तरीकों से मनाया गया। इनमें जुलूस, प्रदर्शन, धरना, धरना, दोपहर के भोजन के समय विरोध प्रदर्शन, बैज पहनना, नारा लगाना आदि तरीके शामिल हैं।
कुछ जगहों पर मजदूरों और किसानों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि ट्रेड यूनियनों ने पिछले साल 09 अगस्त को भी भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाया था।
ट्रेड यूनियनों ने मजदूरों और किसानों को इस सफलता पूर्वक राष्ट्रव्यापी विरोध के लिए बधाई दी
ट्रेड यूनियनों के अनुसार मई 2014 से केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कड़वे अनुभव के कारण यह कॉल आवश्यक था। इसकी नीतियां मजदूर विरोधी, जनविरोधी और यहां तक कि देश विरोधी भी हैं। मई, 2019 से अपने दूसरे कार्यकाल में, संसद में प्रचंड बहुमत वाली इस सरकार का रिकॉर्ड और भी खराब है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि केंद्र की इस सरकार को कॉरपोरेट्स के लाभ के लिए मजदूरों, किसानों और देश के सभी मेहनतकशों और आम लोगों के हितों का बलिदान करने में कोई गुरेज नहीं है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)