बिजली बिल संशोधन और निजीकरण के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को TUCI ने दिया समर्थन
मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे नवंबर भर देश की राजधानी दिल्ली में मज़दूरों संगठनों का जमावड़ा रहा। इसी कड़ी में आज जंतर मंतर पर तेलंगाना राज्य बिजली कर्मचारी संघ द्वारा धरने का आयोजन किया गया है। ट्रेड यूनियन सेंटर ऑफ़ इंडिया (TUCI) ने भी इस धरना -प्रदर्शन का समर्थन किया है।
TUCI द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जिक्र किया गया है कि 24 नवंबर को जंतर मंतर पर मोदी सरकार के खिलाफ होने वाले सभी प्रदर्शनों को वह अपना समर्थन दे रहें हैं।
TUCI का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा अपनाई जा रही मजदूर विरोधी नीतियां के कारण देश सूख गया है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, एलआईसी, रेलवे और अन्य संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है और अंततः बिजली विभाग का भी निजीकरण होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
- लेबर कोड के ख़िलाफ़ बड़ा मोर्चा बनाने का TUCI का आह्वान, 3 दिवसीय धरने के साथ लड़ाई और व्यापक करने का ऐलान
- TUCI सदस्यों को जंतर-मंतर जाने से पुलिस ने रोका
यूनियन ने कहा कि किसानों के लिए बिजली संशोधन विधेयक के माध्यम से किसानों के लिए मोटर मीटर लगाने की व्यवस्था और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रिचार्ज मीटर लगाने की व्यवस्था बनाई जाएगी और हमारे प्रधान मंत्री मोदी का शासन देश के सभी सिस्टमों को कॉरपोरेट्स से बांधकर पूरे देश को अडोनी अंबानी को बेचने की ओर बढ़ रहा है।
संगठन का आरोप है कि जिस तरह तत्कालीन सरकार अपने अस्तित्व को बचने के लिए हर क्षेत्र में निजीकरण कर रही है, पिछली किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया। यही कारण है जो सभी क्षेत्रों के लोगों ने देश में बिजली बिल का विरोध करने के लिए लोकतंत्रवादियों का आह्वान किया है।
जानकारी के मुताबिक, टीयूसीआई के साथ, तेलंगाना राज्य बिजली कर्मचारी संघ इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग ले रहा है, जिसमें तेलंगाना राज्य नेतृत्व के संबंधित जिलों के नेता और करीमनगर जिला क्षेत्रीय अध्यक्ष नजीब और मंचिरयाला जिला क्षेत्रीय सचिव मुट्ठी नरसैय्या गारू और कोषाध्यक्ष शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
- मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ क्यों तूफानी होने जा रहा है नवंबर?
- पुडुचेरी: बिजली निजीकरण के खिलाफ़ कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल अस्थायी रूप से निलंबित
सुधाकर गारू और मंचिरयाला डिवीजन के अध्यक्ष कोडुरुपक श्रीनिवास गारू और डिवीजन सचिव विनोद गारू और डिवीजन के कार्यकारी अध्यक्ष यू नरेश गारू और तिरुपति गारू और बेलमपल्ली डिवीजन के अध्यक्ष जाला तिरुपति गारू और डिवीजन सचिव तिरुपति गारू पी। सुमन गरु और ई. प्रसाद ने अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)