उत्तर प्रदेश : भूमिहीनों को जमीन दिलाने को आंदोलन,दलित नेता श्रवण कुमार निराला, लेखक-पत्रकार डाॅ सिद्धार्थ सहित कई हिरासत में
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दलित, पिछड़ा, मुस्लिम गरीब मजदूर भूमिहीन परिवारों को जमीन दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन छिड़ा हुआ है.
दलित, पिछड़ा, मुस्लिम गरीब मजदूर भूमिहीन परिवारों को एक-एक एकड़ जमीन देने की मांग को लेकर कमिश्नर कार्यालय में दस अक्टूबर को पूरे दिन चले डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन के बाद रात को पुलिस ने अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया.
आंदोलन में वक्ता के बतौर आए लेखक-पत्रकार डाॅ सिद्धार्थ को भी हिरासत में लिया गया है और पूर्व आईजी दलित चिंतक एसआर दारापुरी को रामगढ़ थाने ले जाया गया है. पुलिस अम्बेडकर जन मोर्चा के नेताओं, लेखक-पत्रकार डाॅ सिद्धार्थ के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है कि उन्हें कहा रखा गया है।
अम्बेडकर जन मोर्चा पिछले तीन वर्षो से दलित, पिछड़ा, मुस्लिम गरीब मजदूर भूमिहीन परिवारों को एक-एक एकड़ जमीन दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. इसी के तहत दस अक्टूबर को दस अक्टूबर को कमिश्नर कार्यालय पर डेरा डालो , घेरा डालो आंदोलन ’ का ऐलान किया गया था.
आंदोलन में हजारों लोग आए हुए थे. जिनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी. पूरा कमिश्नर कार्यालय परिसर लोगों से भर गया.इस दौरान पूरे दिन वक्ता इस मुद्दे पर बोलते रहे.
शाम को ज्ञापन देने के बाद आंदोलन समाप्त होना था लेकिन देर शाम तक कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो सभी लोग कमिश्नर कार्यालय में जमे रहे. देर रात अधिकारी कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया.
ज्ञापन दिए जाने के बाद आंदोलन में शामिल होने आए लोग जाने लगे तभी कमिश्नर कार्यालय से ही लेखक-पत्रकार डाॅ सिद्धार्थ को पुलिस हिरासत में लेकर कैंट पुलिस चली आयी. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला के घर पहुंच गए और घर में घुसकर तलाशी ली.
इधर कमिश्नर कार्यालय से लौट रहे श्रवण कुमार निराला को पैडलेगंज में पुलिस ने घेर लिया. उस वक्त निराला के साथ सैकड़ों लोग थे. आधी रात बाद सभी लोगों को देवरिया बाईपास के पास हिरासत में ले लिया गया और बस से कौडीराम ले जाया गया. उसके बाद से पता नही चला कि हिरासत में लिए गए लोग कहां है.
आंदोलन में वक्ता के बतौर आए पूर्व आईजी एवं दलित चिंतक एसआर दारापुरी तारामंडल स्थित एक होटल में रूके हुए थे। आज सुबह वहां पुलिस पहुंच गयी और उन्हें रामगढ़ताल थाने ले गई है.
(गोरखपुर न्यूज़लाइन की खबर से साभार )
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें