लखनऊ: शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव, रोजगार के बदले मिली ‘लाठियां’
69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार सीटें जोड़े जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
ये घटना उस समय हुई, जब वहां से महज 500 मीटर दूर राजभवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हैं।
मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मौके पर पहुँची लखनऊ पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को पकड़कर हिरासत में लेना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आई हैं।
अभ्यर्थियों का पिछले 66 दिनों से लगातार धरना चल रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू कर नियुक्ति की जानी चाहिए।
अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हम बीते कई महीनों से मंत्री से मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर हमें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है। हम तब तक प्रदर्शन करेंगे। जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाएगा।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)