घर वापसी को अब ट्रेन भी मिलेगी, लेकिन टिकट भी लगेगा
प्रवासी मजदूरों को घर वापस जाने में बसों का महंगा खर्च और ज्यादा संख्या में बसों की जरूरत को देखते हुए ट्रेन भी चलाने का निर्णय लिया गया है।
लॉकडाउन के महीनेभर बाद इस फैसले को लेकर तमाम लोगों के मन में सवाल भी हैं। उनका कहना है कि जो काम अब किया जा रहा है, ये उस समय ही कर दिया जाता तो इतनी अफरातफरी नहीं मचती।
खैर, तसल्ली ये है कि ट्रेन से लोगों को घर जाने में आसानी होगी, अगर रेलवे ने मानकों का ध्यान रखकर ज्यादा ट्रेनें चलाईं तो। इसमें सफर करने वालों को टिकट भी लेना पड़ेगा, इसका संकेत गृह मंत्रालय के आदेश में है।
गृह सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि टिकट की बिक्री और यात्रियों के सफर संबंधी दिशानिर्देश रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए जाएंगे।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)