रामदेव की कंपनी में नहीं लॉकडाउन, काम पर न आने वाले मजदूरों का वेतन काटने की धमकी

रामदेव की कंपनी में नहीं लॉकडाउन, काम पर न आने वाले मजदूरों का वेतन काटने की धमकी

patanjali plant
patanjali plant

जहां एक ओर पूरे देश मे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन घोषित है। वहीं, व्यापरी बाबा रामदेव के हरिद्वार के पदारथा स्थित पतंजलि हर्बल फूड एंड पार्क में कॉस्मेटिक्स का उत्पादन जारी है। द95न्यूज वेबसाइट ने इस खबर को प्रसारित किया है।

वेबसाइट का दावा है कि कर्मचारियों को जबरन बुलाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जो नहीं आएगा उसकी अनुपस्थिति लगेगी और वेतन काटा जाएगा।
जबकि सरकारी और प्राइवेट वाहन पूर्णतया बंद हैं। पहले उत्तराखण्ड सरकार ने 31 मार्च तक व बाद में केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया हुआ है।

काम जारी रहने से कर्मचारियों को न चाह कर भी घर से निकलना पड़ रहा है। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण डर बना हुआ है।
हरिद्वार क्षेत्र में सैकड़ों फैक्ट्रियां होने से मजदूरों की बड़ी संख्या है, ऐसे में संक्रमण फैलने से कंपनी की मनमानी न सिर्फ हरिद्वार बल्कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को गंभीर संकट में डाल सकती है।
कंपनी के मजदूरों की मांग है कि पतंजलि का उत्पादन और योगशाला हालात सही होने तक बंद कराया जाए।

ashish saxena