तिरुपति बाला जी मंदिर के 1300 कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी
लॉकडाउन के चलते मंदिर की कमाई पर असर पड़ा था इसलिए संविदा पर काम कर रहे इन कर्मचारियों की सेवाओं को 30 अप्रैल के बाद रिन्यू नहीं किया गया।
मंदिर प्रबंधन ने संविदा पर काम कर रहे 1300 कर्मचारियों को 1 मई से काम पर आने से मना कर दिया गया। मंदिर प्रशासन ने साफ कह दिया कि लॉकडाउन से काम बंद है इसलिए अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया गया।
ये सभी कर्मचारी मंदिर ट्रस्ट की ओर से चलाए जाने वाले तीन गेस्ट हाउस विष्णु निवासम, श्रीनिवासम और माधवम में कई वर्षों से काम कर रहे थे।
कोरोना वायरस महामारी के चलते तिरुपति बालाजी मंदिर 20 मार्च से बंद है। मंदिर में दैनिक अनुष्ठान पुजारियों द्वारा किए जा रहे हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष के मंदिर का बजट 3,309 करोड़ रुपये है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)