महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण हादसा, ट्रक पलटने से 15 मज़दूरों की मौत
महाराष्ट्र के जलगांव से एक भीषण सड़क हादसे की खब़र आ रही है।
रविवार की देर रात महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका के किंगाओ गांव में पपीता ले जा रहे एक ट्रक के पलटने से 15 मज़दूरों की मौत हो गई है।
वही घटना में पांच अन्य मज़दूर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि “मरने वाले सभी मज़दूर अभोदा,करहला और रावेर के रहने वाले है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में मौजूद सभी 15 मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई।”
शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि ट्रक ड्राइवर के झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि “खराब सड़क की वजह से आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है।अधिकारियों से लेकर नेताओं तक इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई और आज ये इतना बड़ा हादसा हो गया।”
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)