लुधियाना की कंपनियां लगवाएंगी मज़दूरों को वैक्सीन, 31 लाख रुपये की वैक्सीन के दिए ऑर्डर
लुधियाना की 17 कंपनी ने अपने मजदूरों के लिए कोविड वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। इस वैक्सीन की कीमत 30 लाख 92 हजार रुपये बताई जी रही है। यह स्टॉक अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद बताई जा रही है। जिसके बाद कंपनी प्रशासन अपने परिसर में टीकाकरण कैंप लगाएगा।
इस बारे में डिप्टी कमीशनर वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया, ”अभी तक 17 कंपनियों ने 31 लाख रुपये की वैक्सीन का ऑर्डर किया है। यह ऑर्डर दोनों निर्माताओं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और इंडिया भारत बायोटेक को 7190 मजदूरों के लिया दिया गया है।”
डिप्टी कमीशनर ने कहा, ”गंगा एक्रो वूल्स लिमिटेड ने अपने 3,000 कर्मचारियों के लिए 12.90 लाख रुपये देकर ऑर्डर बुक किया है। एवन साइकिल ने अपने 500 कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 2.15 लाख रुपये के टीकों का भुगतान किया है। आरबी निट एक्सपोर्ट्स ने 210 मजदूरों के लिए 90,300 रुपये का भुगतान किया है। भसीन एंड कंपनी ने 50 कर्मचारियों के लिए 21,500 रुपये का ऑर्डर दिया। रिद्धि प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 300 मजदूरों के लिए 1.29 लाख रुपये दिए। एवन इस्पात एंड पावर लिमिटेड ने 274 मजदूरों के लिए 1.17 लाख रुपये का भुगतान किया है। एवलिन इंटरनेशनल ने 500 मजदूरों के लिए 2.15 लाख रुपये और कुडू निट प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड ने 200 कर्मचारियों के लिए 86,000 रुपये का भुगतान किया।”
इसके अलावा ग्लोब ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने 470 कर्मचारियों के लिए दिए 98,470 रुपये, मेहता ऑटोमोटिव ने 300 श्रमिकों के लिए 1.29 लाख रुपये, विकास इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन ने 100 श्रमिकों के लिए 43,000 रुपये, यंगमैन वूलन मिल्स ने 820 कर्मचारियों के लिए 1.72 लाख रुपये, ईस्टमैन इंडस्ट्रीज ने 357 कर्मचारियों के लिए 1.53 लाख रुपये, परमेश्वरी स्किल्स ने 200 और 8 के लिए 86,000 रुपये और सहज सॉल्यूशंस ने अपने 150 कर्मचारियों के लिए 64,500 रुपये का भुगतान किया है।
डिप्टी कमीशनर ने आगे बताया कि उद्योगों द्वारा अपने कर्मचारियों को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए की जा रही पहल सराहनीय है। वैक्सीन आते ही प्रशासन इन उद्योगों के परिसरों में कैंप लगाना शुरू कर देगा।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)