36 दिन बाद गृह मंत्रालय ने दी प्रवासी मजदूरों को घर जाने की छूट
देशभर में मजदूरों को अपमानित कराके सरकार ने उन्हें घर जाने की छूट दे दी।
ये फैसला भी 36 दिन बाद लिया गया जब लाखों लोग बेहाल होकर जैसे तैसे घर पहुंच सके, कई ने रास्ते में दम तोड़ दिया और लाखों लोग अभी भी फंसकर जानवरों जैसे सलूक को झेल रहे हैं।
गुजरात सरकार ने उत्तराखंड में आए पर्यटकों को बसों से लॉकडाउन के बीच भेजने का बंदोबस्त कराया, यूपी सरकार ने कोटा से छात्रों को लाने के लिए बसें भेजीं।
केवल प्रवासी मजदूर ही ऐसे रहे, जिनके लिए संवेदनहीन हालात में झोंक दिया गया। ताजा आदेश में गृह मंत्रालय ने जाने की छूट दी है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया है कि बसों का बंदोबस्त उन्हें खुद करना है या सरकार करके देगी या फिर किराया देना है।
ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई बात नहीं कही गई है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)