वर्धा स्थित स्टील फैक्ट्री में ब्लास्ट, 38 मज़दूर घायल 8 की हालत गंभीर
महाराष्ट्र के वर्धा शहर स्थित उत्तम गालवा मेटालिक्स नामक एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री की ग्लास फर्नेस यूनिट में शटडाउन का काम शुरु था। तभी अचानक गैस का विस्फोट हो गया जिसमें 38 मज़दूर घायल हो गये।
बताया जा रहा है कि घायलों में से करीब 8 मज़दरों की स्थिती चिंताजनक है।
मौके पर पहुंचे वर्धा जिले के कलेक्टर ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि ” बुधवार सुबह 10 बजे के करीब वर्धा स्थित उत्तम गालवा के मेटालिक प्लांट में ब्लास्ट की वजह से करीब 38 मज़दूर घायल हो गये है। राहत और बचाव कार्य जारी है, दुर्घटना के पीछे के असली कारणों का पता नहीं चला है।जांच चल रही है,अगर किसी तरह की लापरवाही नजर आती है तो कानून सम्मत कारवाई की जाएगी।”
घायल मज़दूरों सावंगी (मेघे) और कस्तूरबा अस्पताल सेवाग्राम स्थित आचार्य विनोबा भावे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक 8 मज़दूर ऐसे है जो 40 फिसदी से ज्यादा जल चुके है।
वही कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि “उत्तम गालवा मेटालिक्स अपने कामगारों की सुरक्षा, सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देता है। यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते हैं कि हमारे संयंत्रों में हमारी टीमों द्वारा सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया जाए।”
प्रत्यक्षदर्शी मज़दूरों ने बताया कि फैक्ट्री के बॉयलर का जलता हुआ कोयला उड़कर काम कर रहे लोगों पर आ गिरा,जिसकी वजह से अचानक ब्लास्ट हो गया।
खब़र ये भी हैं कि घटना की कवरेज कर रहे मीडिया के लोगों के साथ कंपनी के लोगों ने हाथापाई और बदसलूकी की है।
अब सवाल ये है कि अगर फैक्ट्री में मज़दूरों के सुरक्षा मानकों के साथ कोई समझौता नही किया गया है तो फिर कंपनी क्या छुपाना चाहती है।
वर्धा जिला अभिभावक मंत्री सुनील केदार ने कहा, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया या नहीं, इस दुर्घटना के कारण इसकी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)