आंध्र प्रदेश: ऑइल रिफाइनरी प्लांट में ड्रेनेज साफ करते वक्त जहरीली गैस से 4 मजदूर गंभीर, अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुथुकुरु मंडल के पंतापलेम में एक खाद्य तेल की फैक्ट्री – इमामी एग्रीटेक लिमिटेड के प्लांट में ड्रेनेज एरिया की सफाई के दौरान जहरीली गैसों के संपर्क में आने से फैक्ट्री के चार मजदूर गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।
Deccan Chronicle की खबर के मुताबिक मजदूरों को इलाज के लिए नेल्लोर के एक कॉर्पोरेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थिर होने की पुष्टि की गई।
इस तेल रिफाइनरी यूनिट में पाम ऑइल बनता है। रिफाइन होने पर तेल से अलग हो कर टबों में जमा कीचड़ को साफ करते समय घुटन महसूस होने पर मजदूर बाहर की ओर भागे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
पुलिस ने कहा कि तीन मजदूर बेहोश हो गए थे, जबकि एक अन्य ने चक्कर आने की शिकायत की। उन्हें इलाज के लिए नेल्लोर ले जाया गया। तेल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिला कलेक्टर चक्रधर बाबू ने नेल्लोर RDO से घटना की जांच करने को कहा है।
कृष्णापट्टनम बंदरगाह के करीब करीब 10 तेल रिफाइनरियां मौजूद हैं और स्थानीय आबादी इन यूनिटों में सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जताती रही हैं।
- 40 migrant labourers languishing in Erode jail for protesting after fellow worker’s death
- Fact finding report of Irod incident after a migrant worker run over by lorry last month
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में ऐसी घटनाएं आम हैं।
मौके पर पहुंचे राजनीतिक नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
उन्होंने कहा कि इन प्लांटों के प्रबंधन को अपने कर्मचारियों और स्थानीय आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)