खदान में भीषण विस्फोट, 8 मज़दूरों के अब तक मारे जाने की सूचना
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में भीषण धमाका हो गया जिसमें 8 मज़दूरों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं।
घटना गुरुवार रात 10:30 की है जब शिवमोगा के बाहरी इलाके अब्बालागेरे के खदानों से विस्फोटक ले जा रहे एक ट्रक पर लदे जिलेटिन की स्टीक में अचानक धमाका हो गया।
विस्फोट इतना भयानक था कि पडोसी जिले चिकमंगलुरु और दावांगेरे भी दहल उठे। लोगों का कहना कि विस्फोट के वक्त उन्हें लगा जैसे भुकंप आ गया हो।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना मिली है। हालांकि शिवमोगा ग्रामिण के विधायक केबी अशोक नायक ने कहा कि जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ है, उसमें एक दर्जन मज़दूरों के होने की बात सामने आई है।
शिवमोगा के जिलाधिकारी शिवकुमार ने कहा कि ‘यह हुनासोडु गांव में एक रेलवे क्रशर साइट पर हुआ डायनामाइट का धमाका था, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। यह धमाका शिवमोगा शहर से करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था। अभी पुलिस मौके पर है और इलाके की घेराबंदी कर रही है।’
इलाके में अभी आग की लपटें उठ रही हैं और धुएं के कारण यहां पर रेस्क्यू टीम का भी पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है।
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि ‘घटना से आहत हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।’
ज्ञात हो कि शिवमोगा के खनन इलाकों से पहले भी तमाम तरह की अनियमिताओं की खबरें आती रही है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)