दिल्ली के निर्माणाधीन मॉल की मिट्टी धंसी, एक मज़दूर की मौत, हादसे के बाद भी पुलिस को नहीं दी सूचना
दिल्ली के द्वारका इलाक़े में बन रहे वेगास मॉल के बेसमेंट की मिट्टी धंस जाने से इसमें दबकर एक मज़दूर की मौत हो गई।
रविवार को हुए हादसे में राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम को अंदेशा है कि इसमें और मज़दूर दबे हो सकते हैं।
सबसे हैरानी की बात है कि इस हादसे की ख़बर को ठेकेदार या सुरक्षा गार्डों की ओर से पुलिस को पीसीआर कॉल करके नहीं दी गई। हादसे की ख़बर सुनकर जब पेट्रोलिंग पुलिस वहां पहुंची तब ये ख़बर बाहर आई।
सूचना मिलने पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और दिल्ली फायर सर्विसेज की टीम मौके पर पहुंची।
इंडिया टुडे की ख़बर के अनुसार, द्वारका सेक्टर 12 के प्लॉट नंबर 4 पर मॉल के बेसमेंट का निर्माण हो रहा था। राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम ने34 साल के मजदूर को मिट्टी के नीचे से निकाला।
उसे पास के वैंकटेश्वर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत मजदूर की पहचान 34 साल के शेख अंगार के रूप में हुई है।
द्वारका सेक्टर 12 का यही वो इलाका है जहां सिटी सेंटर का भी निर्माण कार्य चल रहा है। पुलिस हादसे के ज़िम्मेदार लोगों को तलाश रही है और क़ानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।