लॉकडाउन का असर- अप्रैल में घटी यात्री वाहनों की बिक्री
कई राज्यों में अप्रैल में लॉकडाउन का एलान करने का असर इस महीने में यात्री वाहनों की बिक्री पर पड़ा है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने बताया, इस साल मार्च की तुलना में अप्रैल में इन वाहनों की बिक्री में दस फीसद की गिरावट आई।
मार्च में 2,90,939 यात्री वाहनों की बिक्री की तुलना में अप्रैल में 2,61,633 वाहनों की बिक्री ही हुई। सोसाइटी के महानिदेशक राजेश मेनन के मुताबिक, ‘जैसी की आशंका थी, कोरोना की दूसरी लहर का अप्रैल में वाहनों पर असर पड़ा है और यह मार्च की तुलना में दस फीसद कम हो गई।’
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में लगाए गए देशव्यवापी लॉकडाउन के बाद अप्रैल 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री जीरो हो गई थी। इस साल अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री पर भी असर पड़ा है। सोसाइटी के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2021 में 14,96,806 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी, जो अप्रैल में घटकर 9,95,097 रह गई।
पिछले महीने में मार्च की तुलना में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 33 फीसद की गिरावट देखी गई। मार्च 2021 में 9,93,996 मोटरसाइकिलों की बिक्री की तुलना में अप्रैल में 6,67,841 मोटरसाइकिलों की बिक्री ही हुई। स्कूटरों की बिक्री में भी 34 फीसदी की गिरावट आई। मार्च में 4,57,677 स्कूटर बिके थे जबकि अप्रैल में 3,00,462 स्कूटर ही बिके।
तिपहिया वाहनों की बिक्री में 57 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। मार्च के महीने में 31,930 तिपहिया वाहनों की बिक्री की तुलना में अप्रैल में 13,728 तिपहिया वाहन ही बिके। इस तरह सभी श्रेणियों में मिलाकर ऑटो सेक्टर में दो महीनों के अंतर पर कुल तीस फीसद की गिरावट दर्ज की गई। मार्च 2021 में 18,19,682 यात्री वाहनों की तुलना में अप्रैल 2021 में 12,70,458 यात्री वाहनों की बिक्री हुई ।
मेनन का कहना है कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के चलते वाहनों के उत्पादन और उनकी सप्लाई चेन से संबंधित गतिविधियों पर असर पड़ा है, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)