अग्निपथ योजना: बढ़ते आक्रोश को काबू करने गुड़गाँव में लगाई गई धारा 144
अग्निपथ योजना पर उठे बवाल और जनता के आक्रोश को काबू में करने के लिए गुड़गाँव में शुक्रवार को धारा 144 लगा दी गई।
अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद गुड़गाँव में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के लिए गुरुवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम कर दिया था जिससे यातायात प्रभावित रहा।
अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार साल के लिए की जाने वाली टेम्परेरी भर्तियों और पेंशन, स्वास्थ सेवाओं के हटाने जाने से लोग भड़के हुए हैं।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं जिसमें सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
बिहार, यूपी और तेलंगाना में ट्रेनों के कई खाली डब्बे जला दिए गए हैं।
मोदी सरकार के खिलाफ भड़के लोगों ने बिहार के मधेपुरा जिला के भाजपा कार्यालय में आग लगा दी।
- अग्निपथ से उठी आग गुड़गांव तक पहुंची, युवाओं ने किया दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम
- अग्निपथ योजना: जनता को भ्रमित बताकर स्कीम को मास्टरस्ट्रोक घोषित करने में लगा आईटी सेल
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस योजना को लागू करने के पहले सैनिक स्तर की भर्तियां शुरू की जाए जो कि पिछले दो सालों से रोक के रखी गयी हैं।
गुड़गाँव के लोगों का कहना है कि लंबे समय से बंद भर्तियां और बढ़ती बेरोजगारी से हताश 62 युवाओं ने आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए युवाओं को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)