कोरोना से मौत योगी सरकार के आंकड़ों से 43 गुना अधिक, अखिलेश ने कहा- आंकड़े नहीं…अपना मुंह छिपा रही है भाजपा
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों ने बहुत ही बुरा समय देखा। दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में रहा। प्रदेश में ऑक्सीजन से लेकर बेड्स की कमी से हाहाकार मच गया।
सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए टेस्टिंग एक तरह से बंद करवा दी, मौतों का सही आंकड़ा देना बंद कर दिया लेकिन श्मशान घाटों पर जलती चिताएं और नदीयों में उफनाते शवों ने योगी सरकार की नाकामी उजागर कर दी।
हाल में सूचना के अधिकार के तहत मिली एक जानकारी ने आंकड़ों के फर्जीफाड़े का भंडाफोड़ कर दिया है। दरअसल 31 मार्च, 2021 तक के कोरोनाकाल में 9 महीनों में उप्र के 24 ज़िलों में मृत्यु का आँकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आँकड़ों से 43 गुना तक अधिक है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ने साझा की है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा है कि भाजपा सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं दरअसल अपना मुंह छिपा रही है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)