अमेरिकाः कारपोरेट का क्रूर चेहरा, बवंडर में भी नहीं जाने दिया घर, अमेजॉन के 7 वर्कर समेत 15 की मौत
तमाम चेतावनियों को नज़रअंदाज़ करते हुए भयंकर बवंडर में भी अमेजॉन के मैनेजरों ने वर्करों को छुट्टी नहीं दी। इसके कुछ ही घंटे बाद अमेरिका के इलिनॉइस राज्य में स्थित अमेजॉन का यह वेयरहाउस ढह गया और उसमें कार्यरत 7 वर्करों की मौत हो गई।
इसी तरह केंटुकी राज्य में एक सुगंधित मोमबत्ती बनाने वाले कारखाने की इमारत ढह गई और यहां काम करने वाले 8 वर्करों मौत हो गई। बवंडर इतना तगड़ा था कि गोदाम के परखच्चे उड़ गए हैं।
कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर इस आपराधिक लापरवाही पर अमेजॉन मैनेजमेंट की पूरी दुनिया में तीखी आलोचना हो रही है। ऐसी भी तस्वीर आ रही कि जब तूफान आ रहा था, उस समय ज़ेफ़ बेज़ोस किसी दूसरे जगह कर्मचारियों के साथ सेल्फ़ी ले रहे थे।
पीड़ितों में से एक की बहन ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की, “ऐसा कभी नहीं होता अगर वे मुनाफ़े से अधिक ज़िंदगी की परवाह करते।” कई वर्करों ने बताया कि मैनेजमेंट ने छुट्टी नहीं दी बल्कि जब तूफ़ान टकराया उस समय सुरक्षित जगह भेजने की बजाय बाथरूम में भेज दिया, जहां एक ट्रक ड्राईवर की मौत हो गई।
एक वर्कर लैरी विर्डन के ह्वाट्सऐप संदेश की स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पार्टनर को लिखा है कि अमेजॉन उन्हें घर नहीं जाने दे रहा।
अमेज़ॉन के प्रवक्ता केली नानटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी को मौतों से “गहरा दुख” है। ये घटना पिछले सप्ताह शुक्रवार की है जब अमेरिका में आए भयंकर टारनेडो (बवंडर) के कारण भारी जानमाल का नुकसान हुआ।
मरने वालों में से एक 29 साल का वर्कर क्लेटन कोप भी थे, जिन्होंने अमेजॉन के वेयरहाउस ढहने से कुछ समय पहले ही इलिनॉइस के एडवर्ड्सविले शहर में अपने परिवार से फ़ोन पर बात की थी।
एनबीसी से जुड़े केएसडीके चैनल के अनुसार, क्लेटन की मां कार्ला ने उन्हें फ़ोन कर चेताया था कि टोरनाडो वेयरहाउस की तरफ़ ही आ रहा है लेकिन क्लेटन ने कहा कि पहले उन्हें अपने साथी वर्करों को बताना होगा।
अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में अमेजॉन की कार्यशैली पर तीखे सवाल किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि क्या अमेजॉन को वर्करों की ज़िंदगी की फिक्र नहीं है?
बीबीसी के अनुसार, अमेजॉन की ओर से कहा गया कि घटनाएं बहुत तेजी से घटीं, जितना अनुमान नहीं था। स्थानीय समय के अनुसार 8.06 से 8.16 बजे सायं चेतावनी आई और 8.27 मिनट पर टोरनाडो गोदाम से टकरा गया।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)