महाराष्ट्र में आज से हड़ताल पर आशा वर्कर, मानदेय बढ़ाने की मांग
आशा कार्यकर्ता (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कोरोना महामारी के बीच अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
निश्चित तौर पर इससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगभग 70,000 आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में हरसंभव मदद की है।
उनकी मांग है कि उनके मानदेय को 5,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया जाए।
(साभार- टाइम्स ऑफ इंडिया)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)