फिल्ममेकर अविनाश दास को मिली बेल, अमित शाह पर ट्वीट करने के लिए गिरफ्तार किये गए थे
गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ट्वीट करने पर दो दिन पहले गिरफ्तार किये गए पत्रकार और फिल्ममेकर अविनाश दास को आज बेल मिल गई।
ऐड्वोकेट उवेश मालिक ने उनकी तरफ से पैरवी की। उन्हें अहमदाबाद में उनके घर के बाहर से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
अनारकली ऑफ आरा के डायरेक्टर, अविनाश पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड की IAS पूजा सिंघल के साथ गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर पोस्ट की थी और तिरंगे का अपमान किया था।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
ज्ञात हो कि पूजा सिंघल पर भ्रष्टाचार का आरोप है और उनपर मुकदमा चल रहा है। फोटो में वह अमित शाह के कान में कुछ बोलती नजर आ रही है।
इस सिलसिले में उनके खिलाफ गुजरात में मुकदमे दायर थे जिनमें अहमदाबाद कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी।
उनकी अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लंबित थी उसके बावजूद गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें उठा लिया।
- पत्रकारों पर देशद्रोह के मुकदमे ‘प्रेस की आजादी’ पर हमला,आपातकाल से भी बुरे हैं हालात
- अघोषित आपातकाल: किसान आंदोलन में सक्रिय Twitter अकाउंटों को मोदी सरकार ने कराया बंद
बुधवार को उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था।
संघी आईटी सेल के नुमाइंदे काफी समय से अविनाश दास पर घात लगाए बैठे थे।
"An investigating agency must acknowledge the distinction between existence of powers of arrest and the exercise of this power": SC cautions that such powers be used sparingly.
Gujarat cops who arrested filmmaker Avinash Das on no grounds absolutely, PLEASE NOTE.— pamela philipose (@pamelaphilipose) July 21, 2022
कई दिनों से उनके खिलाफ सोशल मीडिया में “हिंदुओं की भावना आहात” करने के किये उनकी गिरफ़्तारी की मुहिम चलाई जा रही थी।
बताते चलें कि कल ही फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर को भी उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज सारे केस में सुप्रीम कोर्ट ने बेल दी दी है।
उन्हें भी ट्वीट कर हिंदुओं की भावना को आहात करने के आरोप में जेल किया गया था।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)