बिना एनओसी के चल रहा था इफको में बॉयलर, जांच रिपोर्ट में खुलासा
बीते मंगलवार को इलाहाबाद के फूलपुर में स्थित इफ़को फ़ैक्ट्री में हुए हादसे में पता चला है कि प्लांट में बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए ही बॉयलर चलाया जा रहा था।
निदेशक द्वारा बॉयलर की गई जांच के बाद यह तथ्य सामने आया कि बॉयलर को लेकर लापरवाही बरती गई थी।
निदेशक ने जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी सौंप दी है। उनकी तरफ से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ परिवाद भी दाखिल करने की तैयारी की गई है।
सरकारी खबर के मुताबिक इफ्को में मंगलवार को बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 16 कर्मचारी घायल हो गए थे।
इसकी दो स्तर पर जांच की जा रही है। इसकी जानकारी होने पर निदेशक संदीप गुप्ता मंगलवार की रात में ही हादसे के बाद प्लांट पहुंच गए थे। उनके साथ ब्वॉयलर के विशेषज्ञ भी रहे।
जिसके बाद दो स्तरों में जांच की गई। निदेशक और विशेषज्ञों की टीम ने देर रात तक फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा अफसरों से पूछताछ की।
बुधवार को उन्होंने एडीएम प्रशासन को जांच की रिपोर्ट सौंपी गई। जांच में पाया गया कि मरम्मत के बाद कंपनी ने बॉयलर चलाने के लिए विभाग की एनओसी ही नहीं ली गई थी।
इसके अलावा उसके संचालन में भी लापरवाही सामने आई है। निदेशक की ओर से जांच की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया जाएगा। इफ्को प्रबंधन के खिलाफ पूर्व में भी दो मामले में परिवाद दाखिल हो चुके हैं।
डीएम की ओर से गठित एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह और उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी की कमेटी ने भी बुधवार को जांच की। उन्होंने फैक्ट्री का निरीक्षण करने के साथ प्रबंधन एवं घायल कर्मचारियों से पूछताछ की। एडीएम एमपी सिंह का कहना है कि बृहस्पतिवार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
इफ्को में लगातार हादसे को देखते हुए कारखाना विभाग ने पूरी फैक्ट्री की जांच का निर्णय लिया है। इसके तहत फैक्ट्री में लगे सभी उपकरणों, कर्मचारियों की योग्यता आदि की जांच की जाएगी।
फैक्ट्री ऐक्ट के अंतर्गत निर्धारित मानकों के परिपेक्ष्य में भी जांच की जाएगी। विभाग के अफसरों ने हादसे के बाद मंगलवार को ही जांच शुरू कर दी। उन्होंने अफसरों के अलावा घायलों से भी पूछताछ की।
उप निदेशक कारखाना अभय चंद्र गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में तीन सदस्यीय कमेटी बृहस्पतिवार को फैक्ट्री फिर जाएगी। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने तथा घायलों के उच्च स्तरीय इलाज तथा आर्थिक मदद की मांग की।
(मेहनतकश की खबर से साभार)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटरऔर यूट्यूबको फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहांक्लिक करें।)