डिलीवरी बॉय को नीची जात का कहकर खाना लेने से किया मना, मुंह पर थूका, डंडे से किया वार
लखनऊ में एक Zomato डिलीवरी बॉय जब खाना पहुंचाने गया, तो कथित तौर पर ऑर्डर करने वाले और उसके संबंधियों ने उसकी जाति पूछ कर खाना लेने से मना कर जातिसूचक गालियां दी और साथ ही उसके मुंह पर थूका और डंडे से उसके सर पर वार भी किया।
BBC कि रिपोर्ट के मुताबिक विनीत कुमार रावत लखनऊ के आशियाना इलाके में फूड डिलीवरी करते हैं।
घटना 18 जून की है जब वो खाना डिलीवर करने पहुंचे तो घंटी बजाने पर कोई दूसरा व्यक्ति निकला और उसका पूरा नाम पूछा।
नाम बताए जाने पर उन्हें जातिसूचक गाली दी और कहा कि उनके हाथ का छुआ खाना वो नहीं खाएंगे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
जब विनीत ने कहा कि अगर ऑर्डर ना लेना हो तो कैन्सल कर दीजिए, तब अंदर से 10-12 लोग आरोपी अजय सिंह, जिसने खाना ऑर्डर किया था, के साथ आए और डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
वह किसी तरह वहाँ से जान बचा कर भागा और पुलिस में शिकायत की , जिसके बाद पुलिस ने ही उसकी गाड़ी वापस दिलवाई।
FIR दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों के नाम पर लिखी गई है।
विनीत का कहना है कि ऑर्डर करने वाले का भाई, अभय सिंह उसके पास नशे की हालत में आया और उसके मुंह पर तंबाकू थूक दिया।
विरोध करने पर बाकी लोग लाठी डंडे ले कर आ गए। उन्हें नीची जात का बता कर के उन्हें गाली दी और सर पर डंडे से वार किया लेकिन विनीत ने हेलमेट पहन रखा था।
पुलिस ने FIR एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज किया है।
- सिगरेट पीने पर विवाद को लेकर डिलीवरी बॉय को चाकू घोंप कर मार डाला, एक आरोपी गिरफ्तार
- इलाहाबाद में ज़ोमैटो के डिलीवरी ब्वॉयज़ की हड़ताल, टीम लीडर मौखिक वादा करके चलते बने
अपने बचाव में आरोपी अजय सिंह ने कहा कि उनके घर में भी एक एससी महिला काम करती हैं।
आरोपी का कहना है की उनके घर में वही खाना बनाती है और उनके बच्चों को खिलाती है।
उसने कहा कि उसका पूरा नाम अजय सिंह गंगवार है जो कि ओबीसी केटेगरी में आते हैं।
अपने पक्ष में उसने एक विडिओ प्रस्तुत किया जिसमें कि उसके घर में काम करने वाली महिला ये कह रही है कि वहाँ काम करते हुए उन्हें कभी कोई जातिसूचक बात सुनने को नहीं मिली।
अजय का कहना है कि उसके भाई ने अपने मुंह में गुटका भर रखा था और वो पोर्च पर से कुल्ला कर रहा था, जिसकी छींट विनीत की गाड़ी पर पड़ी।
उसने आगे कहा की पुलिस की 112 नंबर गाड़ी आई थी और उनके सामने विनीत के आरोप लगाने पर अजय ने कहा कि अगर मुंह पर थूका होता तो शर्ट पर दाग होते जो कि नहीं थे, और इसलिए वो लौट गए।
लखनऊ डीसीपी ईस्ट का कहना है कि केस एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज हुआ है और कार्यवाही भी उसी तर्ज पर की जाएगी।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)