चेन्नई सीवर हादसे में दूसरे मजदूर ने भी दम तोड़ा, परिवार को 15 लाख रुपए मुआवजा देने पर CM की मंजूरी
चेन्नई मेट्रोवॉटर (Metrowater) ठेका सफाई मजदूर की मंगलवार को सीवर में उतरने के बाद गुरुवार को अस्पताल में मौत होने पर तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतक के परिवार के लिए 15 लाख रुपए का मुआवजा को मंजूरी दी है।
मंगलवार को ठेका मजदूर नेल्सन और साथी वी रविकुमार जेट रॉडिंग मशीन की मदद से सीवर में किसी तरह के जाम की जांच कर रहे थे जब नेल्सन गलती से मेंटेनेंस होल में गिर गया।
उसे बचाने के लिए रविकुमार मेंटेनेंस होल में उतरा लेकिन जहरीली गैस से दोनों की हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
नेल्सन की मौत उसी दिन हो गई थी और रविकुमार ने गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ा।
Chennai Metropolitan Water Supply and Sewerage Board (CMWSSB) ने मंगलवार को नेल्सन के परिवार के लिए 15 लाख रुपए की मदद राशि देने का ऐलान किया था।
CMWSSB मजदूर यूनियन (CITU से संबंधित) के अध्यक्ष और पूर्व मदुरावोयल MLA, जी भीम राव ने बुधवार को मांग की थी कि हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और सरकारी अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए।
उनकी ये भी मांग थी कि राज्य सरकार को मुआवजे की राशि बढ़ा कर कम से कम 25 लाख रुपए करनी चाहिए।
- सीवर में हुई सफाई मजदूर की मौत के जिम्मेदार ठेकेदार, अधिकारी पर हो कड़ा एक्शन: यूनियन की मांग
- पटना: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर में दफ़न हुए 2 सफ़ाई कर्मचारी, मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस
साथ ही साथ सीवरों की संचालन और मेनटेनेंस पर नजर रखने के लिए एक कमिटी का गठन किया जाना चाहिए।
Prohibition of Employment as Manual Scavengers and their Rehabilitation Act, 2013 के तहत प्रावधानों पर गौर करते हुए राव ने कहा कि सीवर में काम करने वाले मजदूरों को दूसरे रोजगार का विकल्प मुहैया कराया जाना चाहिए और ये कि सीवरों की सफाई के लिए सिर्फ मशीनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सही गाइडलाइन बनाई जानी चाहिए जिससे संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जा सके।
साथ ही यूनियन ने मांग की है कि ठेकाकर्मियों की नौकरी मेट्रोवॉटर के साथ उन्हें जोड़ कर पक्की की जानी चाहिए।
वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)