कोरोना संक्रमित मजदूरों के लिए CII ने शुरू किया हेल्पडेस्क, ऑक्सीजन बेड और एंबुलेंस जैसी जरूरतों की करेगी व्यवस्था
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII पुड्डुचेरी) ने कोरोना वायरस से संक्रमित फैक्ट्री मजदूरों और उनके परिजनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक हेल्पडेस्क की स्थापना की है।
एक प्रेस नोट के माध्यम से यह बताया गया कि इससे पहले भी हेल्पडेस्क की टीम सक्रिय थी।
चिकित्सकों की एक टीम 24*7 एंबुलेंस की उपलब्धता, आइसोलेशन सेंटर और ऑक्सीजन बेड्स के लिए सहायता प्रदान करने जैसी सेवाओं में सलाह देने का काम कर रही थी।
यह कोविड हेल्पडेस्क स्वास्थ्य सचिव टी अरूण द्वारा लॉन्च किया गया।
यह हेल्पडेस्क रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को ऑक्सीजन बेड, एम्बुलेंस, डॉक्टरों की सहायता और दवाओं जैसी जरूरी जरूरतों की व्यवस्था करने में सहायता करेगी।
प्रेस नोट के अनुसार, यह पहल पुड्डुचेरी में सीआईआई के सदस्यों द्वारा समर्थित है। जिसमें ईटन पावर क्वालिटी प्राइवेट लिमिटेड, होटल सुरगुरु, इंटेग्रा सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, लेब्राक्स रबर लाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, लेनोवो इंडिया, मैनेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, पोक्लेन हाइड्रोलिक्स प्राइवेट लिमिटेड, आरआर कॉस्मो, सत्त्व लॉजिस्टिक्स ग्रुप, स्नाम एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, द ग्रैंड टेक्नोलॉजी, द फ्लेवर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिवमा इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, हाई-टेक इंजीनियर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर का असर सबसे अधिक मजदूरों पर ही पड़ रहा है। संक्रमण के चपेटे में आने से लेकर वे बड़ी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं। काफी मजदूर बड़े शहरों से अपने गृहराज्यों को वापस जा चुके हैं।
फैक्ट्री मजदूरों की हालत भी कुछ ऐसी ही हैं। पिछले लॉकडाउन की तुलना में इस दफा फैक्ट्रियां पूरी तरह से बंद तो नहीं हुई हैं लेकिन मजदूर रुकने और जाने के अधर में फंसे हुए हैं।
दूसरी लहर का सामना करने में मोदी सरकार की तैयारियां न के बराबर साबित हुईं। जिसका बड़ा खामियाजा मेहनतकश वर्ग को उठाना पड़ा है। इस सूरत में विभिन्न संस्थायें अपने-अपने स्तर पर मजदूरों की मदद को आगे आ रही हैं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)