तेलंगाना में कोयला खदान का जंक्शन ढहा, एक मजदूर अंदर फंसा
तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के सिंगरेनी कोयला खदान में 29 अक्टूबर की शाम को जंक्शन ढह गया, जिससे चार मजूदर अंदर फंस गई। काफी मशक्कत के बाद तीन को निकाला जा चुका है, जबकि एक को बचाने के प्रयास जारी हैं।
इंडिया टुडे से मिले इनपुट के मुताबिक, रामागुंडम मंडल में भूमिगत वकिलपल्ली कोयला खदान की लगभग 41 फुट गहरी भूमिगत सुरंग का जंक्शन ढहा।
हादसे के वक्त चार मजदूर भूमिगत कोयला खदान के अंदर थे। जबकि उनमें से तीन को बचा लिया गया है, चौथे के लिए तलाशी अभियान जारी है, जो अभी भी अंदर फंसा हुआ है।
आत्मनिर्भरता का राग अलापते मोदी ने 41 कोयला खदान बेच दिए, यूनियनें 3 दिन के हड़ताल पर
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड एससीसीएल सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी है, जिसका स्वामित्व तेलंगाना सरकार और केंद्र के पास है। मौजूदा समय में कंपनी 18 खुली और 27 भूमिगत कोयला खदानों का संचालन करती है, जिसमें 48 हजार मजदूर काम करते हैं।
तेलंगाना की प्रहणिता-गोदावरी घाटी में 350 किमी की परिधि में सिंगरेनी का कोयला भंडार है। एक ट्वीट में, निजामाबाद एमएलसी और तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला ने कहा, ‘मैं प्रार्थना कर रही हूं और उम्मीद कर रही हूं कि हमारे सिंगरेनी भाई नवीन, जो वर्तमान में एक दुर्घटना के कारण वेकेलपल्ली में फंसे हुए हैं, जल्दी ही सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे। ’
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)