सबका साथ सबका विकास का विभत्स सच, अडानी ने बनाए हर रोज़ 1000 करोड़ रुपये

सबका साथ सबका विकास का विभत्स सच, अडानी ने बनाए हर रोज़ 1000 करोड़ रुपये

By रवींद्र गोयल

‘हुरून रिपोर्ट’ लन्दन आधारित एक शोध और प्रकाशन संस्था है जो दुनिया के धन कुबेरों की संपत्ति, उसमें फेर बदल, उनके कामों आदी पर सालाना रिपोर्ट प्रकाशित करती है।

यूँ तो यह संस्था पुरानी है पर भारत में यह संस्था 2012 से काम कर रही है और हाल ही में इसने 2021 में भारत के धनपतियों की सूची और पिछले एक साल में उनमें आये बदलाव सम्बन्धी अपनी रिपोर्ट ज़ारी किया है।

रिपोर्ट बताती है की पिछले साल अडानी ग्रुप के मालिकान 1002 करोड़ रुपये रोज़ कमाकर यानि 42 करोड़ रुपये प्रति घंटा कमाकर भारत के दूसरे नंबर के अमीर बन गये हैं।

पिछले साल उसकी संपत्ति 261 प्रतिशत बढ़ कर 5,05900 करोड़ रुपये हो गयी है।

मुकेश अम्बानी भारत का सबसे धनी आदमी है जिसकी संपत्ति 7,18,000 करोड़ रुपये जोड़ी गयी है।

कोरोना की दवा, कोवीशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक पूनावाला परिवार 190 करोड़ रुपये प्रतिदिन कमा कर भारत के छठे नंबर का अमीर बन गया है। उनकी संपत्ति अब 1,63,700 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल भारत में 279 डॉलर अरबपति हैं, यानि जिनकी संपत्ति करीबन 7500 करोड़ रुपये से ऊपर है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत में 1007 व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ऊपर है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 सालों में इन धनी व्यक्तियों ने कुल 2020 करोड़ रुपये रोज़ के हिसाब से धन कमाया है।

हममें से ज्यादातर लोगों के लिए यह आश्चर्यजनक है कि आखिर कोरोना जनित वैश्विक तबाही के बीच में भी इन धन्ना सेठों को बेतहाशा धन कमाने के अवसर कहाँ से मिल गया?

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 2020-21 में भारत की राष्ट्रीय आय 7.3 प्रतिशत से गिरी है। लोगों का अपना तज़रबा भी बताता है कि उनको तो तबाही, बर्बादी का मुख देखना पड़ा है, जबकि कारपोरेट घरानों की दौलत दिन दूनी और रात चौगुनी बढ़ी है।

(लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर हैं और आर्थिक मामलों के जानकार हैं।)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.