प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम पलटी, दो की मौत, नौ घायल
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बरेली के नजदीक फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास बुधवार सुबह डीसीएम का स्टेयरिंग जाम होने से हुए सडक़ हादसे में प्रवासी मजदूरों के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुधवार की सुबह मुरादाबाद की ओर से आ रही डीसीएम अचानक स्टेयरिंग जाम होने से हाईवे पर असंतुलित होकर दौडऩे लगी। वाहन पलटते ही चीख-पुकार मच गई।
जब तक सबकों बाहर निकाला जाता, किशोर उम्र के बालक और बालिका की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से जख्मी मजदूर महिलाओं और पुरुषों को आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला।
अस्पताल आए घायलों ने बताया कि डीसीएम में सवार सभी मजदूर दिल्ली से अपने परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए बाराबंकी जा रहे थे।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)