केंद्रीय सरकारी कर्मियों का बढ़ा 4% महंगाई भत्ता, फ्री राशन स्कीम को दिसम्बर तक बढ़ाया
रुपये की गिरती कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंचने, महंगाई बेरोजगारी के आसमान छूने और गहराती मंदी से बुरी तरह घिरी मोदी सरकार ने आखिरकार सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और देश के 80 करोड़ गरीबों को तीन महीने और मुफ़्त राशन बांटने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही मोदी सरकार ने तीन बड़े रेलवे स्टेशनों के विकास को सरकारी खर्चे पर किए जाने को भी हरी झंडी दे दी है।
इन स्टेशनों को पीपीपी के नाम पर प्राईवेट पूंजीपतियों के हवाले किया जाना था। लेकिन अब सरकार ने सरकारी खजाने से इसे करने का फैसला किया है।
हालांकि लोगों को अंदेशा है कि सरकारी खर्च पर विकसित कर इन स्टेशनों को प्राईवेट कंपनियों के हवाले किया जा सकता है।
त्यौहार का उपहार !
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिसंबर 2022 तक जारी रखने के लिए PM @NarendraModi जी का धन्यवाद।
यह योजना सुनिश्चित कर रही है कि हर गरीब का चूल्हा जलता रहे व लगभग 80 करोड़ नागरिकों को खाद्यान मिलता रहे।#HarGharAnn pic.twitter.com/3YHdh5q0ZF
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 28, 2022
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले इस 4 प्रतिशत डीए से सरकारी खजाने पर 12,852.56 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय प्रभाव पड़ने का अनुमान है।
पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में इस वृद्धि के कारण प्रति वर्ष 6,261.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
फ्री राशन पर सरकारी अनुमान है कि 44,000 करोड़ रुपये और खर्च होंगे। हालांकि ट्रेड यूनियनें, मजदूर संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता फ्री राशन स्कीम को बढ़ाकर 2024 तक करने की मांग करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
- दिल्ली में सिर्फ 5% मजदूरों को मिलता है न्यूनतम वेतन, 46% पाते हैं उससे भी आधा या कम: WPC सर्वे
- मासा के दिल्ली कन्वेंशन का आह्वान : लेबर कोड रद्द करे मोदी सरकार, 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन तक मार्च का किया ऐलान
देश में खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई दर अपने उच्चतम स्तर पर है। कोरोना लाकडाउन के बाद बड़े पैमाने पर नौकरियां गई हैं। ऐसे में मेहनतकश वर्ग काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है।
लेकिन दूसरी तरफ सरकार औसत सैलरी में लगातार कटौती करती जा रही है। नए लेबर कोड से पहले से ही भुखमरी मजदूरी पर ज़िंदा करोड़ों मजदूरों को गुलामों जैसी स्थिति में लाने की तैयारी जोर शोर से जारी है।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी राज्यों पर दबाव डालकर इसे जल्द से जल्द लागू करने को कह रहे हैं। ऐसे में ग़रीब जनता के पास पैसे कम होने से उपभोग पर असर पड़ेगा और इससे मंदी और बढ़ने के आसार है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)