दिल्लीः कोरोना से कमाऊ सदस्य खोने वाले परिवारों को 50,000 रु. मुआवज़ा, ढाई हज़ार रु. पेंशन
कोरोना के कारण होने वाली मौतों पर दिल्ली सरकार ने परिजनों को मदद करने की बड़ी घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवारों को 50,000 रुपये की सहायता।
जिन परिवारों ने कमाऊ सदस्य खोए हैं उन्हें ढाई हज़ार रुपये महीना पेंशन दिया जाएगा।
और जिन बच्चों ने माता-पिता दोनों को खोया उनकी शिक्षा का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी और 25 साल की उम्र तक 2500 रुपये आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
केजरीवाल ने फ़ेसबुक लाईव के मार्फत कहा कि कोरोना महामारी के विस्फ़ोट के चलते राजधानी में लॉकडाउन लगाया गया और इसकी वजह से लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है।
उन्होंने कहा कि जिस घर में किसी को कोरोना होता है तो पूरा परिवार इलाज़ में ही परेशान हो जाता है। सरकारी अस्पतालों में इलाज तो मुफ़्त है लेकिन प्राईवेट अस्पतालों में काफी़ पैसा लग जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई ऐसे घर हैं जिनमें एकमात्र कमाने वाले की ही कोरोना से मौत हो गई और पूरा परिवार संकट में आ गया है। ऐसे परिवारों को तत्काल आर्थिक मदद की ज़रूरत है।
सबसे अधिक त्रासदी उन बच्चों की है जिनके मां बाप दोनों कोरोना की बीमारी की भेंट चढ़ गए। ऐसे घर हैं जहां सिर्फ़ बुज़ुर्ग बचे हैं और कमान वाले की मौत हो गई।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार चार कदम ऐसे उठाने जा रही है जिससे मुसीबतज़दा लोगों को काफ़ी मदद मिलेगी।
घोषणाएं
1- दिल्ली में 72 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड है। ऐसे लोगों को सरकार हर महीने पांच किलो राशन देती है। इस महीने सरकार ये राशन बिल्कुल मुफ़्त कर दिया गया है। इसके अलावा पांच किलो मुफ़्त राशन प्रधानमंत्री की स्कीम के तहत और दिया जा रहा है। इस महीने हर राशनकार्ड धारक की ओर से 10 किलो राशन मिलेगा।
जो ग़रीब लोग राशन कार्डधारी नहीं हैं यानी उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया। इनको भी दिल्ली सरकार राशन देगी, पिछली बार की तरह। इसमें किसी को कोई सर्टिफिकेट नहीं देने की ज़रूरत होगी। जो कहेगा कि वो ग़रीब है उसे राशन दिया जाएगा।
2- जिनकी कोरोना की वजह मौत हुई है, ऐसे हर परिवार परिवार को 50,000 रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा।
3- ऐसे परिवार को, जिसमें कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है उन्हें 50,000 रुपये मुआवज़ा देने के साथ साथ 2,500 रुपये की पेंशन भी शुरू की जाएगी।
4-ऐसे बच्चे जिनके मां बाप दोनों की मौत हो गई कोरोना से या पहले किसी एक की मौत हो चुकी है और अब मां बाप में से कोई एक की मौत कोरोना से हो गई है। ऐसे अनाथ हो चुके बच्चों को हर महीने 2,500 रुपये 25 साल की उम्र तक दिया जाएगा और उनकी शिक्षा की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार खुद उठाएगी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)