दिल्ली: हेलमेट फैक्ट्री में आग, एलपीजी सिलिंडर फटे, एक मजदूर झुलसा
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में बुवार दोपहर हेलमेट बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बिजली के तारों में आग लगने के बाद फैक्ट्री में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक-एक कर पांच एलपीजी सिलिंडर फट गए। हादसे में वहां काम कर रहा एक मजदूर मनीष (25) आग की चपेट में आ गया।
झुलसी हुई हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 3.50 बजे सूचना मिली कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में हेलमेट बनाने का की फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग सेक्टर-5 में एल-209 में लगी थी। करीब 150 गज के प्लॉट में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर हेलमेट बनाने का काम होता था।
यहां करीब 25 एलपीजी सिलिंडर रखे हुए थे। दोपहर के समय बेसमेंट से आग लगी। आग लगते ही मजदूर फैक्ट्री से निकल गए। मनीष नामक मजदूर वहां फंस गया। इस दौरान एक-एक कर पांच सिलिंडर फट गए। शाम करीब पांच बजे आग पर काबू पाया गया। इससे पूर्व मनीष को झुलसी हुई हालत में निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया था। पुलिस आग लगने के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
(साभार- अमर उजाला)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)