बदले की भावना से काम कर रही है दिल्ली पुलिस-संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आज ‘दमन प्रतिरोध दिवस’ के रूप में मनाया गया, जिसके तहत देश भर में सैकड़ों स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।
संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आज माननीय राष्ट्रपति जी को एक पत्र भेजा, इसके साथ कई सबंधित संगठनो द्वारा भी माननीय राष्ट्रपति जी को पत्र लिखा गया जिसमें तालुका और जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और उनके समर्थकों पर हो रहे अत्यचारों को खत्म करने की माँग की गई।
संयुक्त किसान मोर्चे ने ‘टूलकिट मामले’ में दिशा रवि की जमानत पर हुई रिहाई का स्वागत किया और साथ ही इस मामले में न्यायमूर्ति धर्मेंद्र राणा जी द्वारा आदेश में व्यक्त किये बिंदुओं की भी सराहना की।
किसान मोर्चे इस पूरे मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ तुरंत कारवाई की जानी चाहिए, क्योंकि दिल्ली पुलिस द्वारा दिशा रवि की गैर-कानूनी और गैर-सवैधानिक गिरफ्तारी के दौरान कई मापदंडों का उल्लंघन किया गया था।
इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चे ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा भाकपा (माले) के दिल्ली प्रदेश महासचिव रवि राय को डराने के लिए रची जा रही साजिश की भी आलोचना की।
वही 18 फरवरी को रेल रोको प्रदर्शन के दौरान बिहार के सीतामढ़ी जिले में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किये गये केस को जल्द से जल्द इन्हें वापस लिये जाने की मांग की।
संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि किसान महापंचायते किसानों के पूर्ण और मजबूत सहयोग के साथ हरियाणा,राजस्थान और अन्य राज्यों में लगातार जारी रहेंगी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)