कोरोना से मरे डॉक्टर के परिजनों को एक करोड़ रुपये का चेक दिया केजरीवाल ने
कोरोना संक्रमण की वजह से हर दिन देश में हजारों लोगों की मौत हो रही है। इन मौतों में बड़े बड़े डॉक्टर भी शामिल हैं जो लोगों का इलाज करते हुए संक्रमित हो गए।
ऐसे ही, दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में कार्यरत 26 वर्षीय डॉक्टर अनस मुजाहिद की बीते दिनों कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके परिवार से मिलने पहुंचे।
अरविंद केजरीवाल ने जवान बेटे की मौत पर परिवार को सांत्वना देने के साथ ही आर्थिक मदद भी की। केजरीवाल ने डॉ. अनस के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
इस दुख की घड़ी में भी डॉक्टर अनस मुजाहिद के पिता ने जिस साहस और सेवा समर्पण का परिचय दिया वह सराहनीय है।
डॉक्टर इस्लाम ने संकट की घड़ी में मदद के लिए मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि मुजाहिद की तरह उनके बाकी बच्चे भी देश की सेवा करें। मुजाहिद के परिवार में माता-पिता, तीन भाई और एक बहन है।
इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं मुजाहिद के पिता डॉक्टर मुजाहिदुल इस्लाम से बात कर रहा था और जब मैंने उन्हें भविष्य की जरूरतों को लेकर आश्वासन दिया तो उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को किसी मदद की जरूरत नहीं है और उनकी इच्छा सिर्फ इतनी है कि वह और उनका परिवार देश सेवा करता रहे। मैं उनके विचारों को सलाम करता हूं और हम भविष्य में उनकी जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े रहेंगे।”
बता दें कि 9 मई को डॉ. अनस की कोरोना पॉजिटिव होने के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई थी।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)