किसान ट्रैक्टर परेड रोकने के लिए सीमेंट की दीवारें चुनवाईं,कई नेता गिरफ्तार
मनजिन्दर सिंह सिरसा ,गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी कि यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं।
सिरसा ने अपने ट्वीट कहा कि ‘क्या किसानों की मांगों का सर्मथन करना अपराध हैं। आखिर यूपी पुलिस को मुझमें कौन सा अपराधी दिख गया।’
हालांकि यूपी पुलिस ने उनके आरोपों को निराधार बताया है।
वही एक खत वायरल हो रहा है जिसमें खिरी एसपी ने पीलीभीत एसपी को सूचित करते हुए लिखा है कि सिरसा को इलाके में घुसने से रोका जाए।
वही दुसरी तरफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी सिरसा पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।
सिरसा का कहना है कि उन पर सारे आरोप किसान आंदोलन को सर्मथन देने के कारण लगाए जा रहे है।
किसानों को कर रही परेशान योगी की पुलिस
ओड़िसा से चलकर दिल्ली को आ रहा किसानों के एक जत्थे का आरोप है कि यात्रा के दौरान यूपी पुलिस उन्हें तरह-तरह से परेशान कर रही हैं।
किसान नेता अक्षय भाई ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जबरन कानपुर के रास्ते दिल्ली भेज दिया जबकि उनके साथ आ रहे करीब 500 लोगों के भोजन तक कि व्यवस्था नही की गई।
बहरहाल जन मदद से आधी रात को आगरा पहुंचे लोगों का इंतजास गुरुद्वारें में किया गया।
सभी अधिकारियों की छुट्टीयां रद्द की हरियाण सरकार ने
हरियाण सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने सभी आला अधिकारियों की छुट्टीयां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है।
आशंका जताई जा रही है कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
वही किसानों के धरना स्थलों से खब़रें भी आ रही हैं कि पुलिस की संख्या और बैरीकेडींग बढ़ा दी गई है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।