न्यूज क्लिक के दफ्तर और उससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर इडी का छापा
प्रवर्तन निदेशालय ने आज न्यूज़ क्लिक न्यूज पोर्टल के सैदुलाजब,दिल्ली स्थित कार्यालय पर छापामारी की है।
इडी के द्वारा ये छापामारी न्यूज क्लिक के दफ्तर के साथ-साथ इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर भी की गई है।
न्यूज़ क्लिक के जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने ट्विट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि “करीब 10 बजे से न्यूज क्लिक के शेयर होल्डर और डायरेक्टर्स के घर पर छापेमारी की जा रही है।”
खबरों के मुताबिक न्यूज क्लिक पोर्टल के मालिक प्रबीर प्रकायस्था और सपांदक प्रांजल के घरों पर भी छापेमारी की गई।
द क्विंट की खबर के मुताबिक इडी ने यह छापेमारी रेड मनी लॉंन्डरिंग के मामले की जांच को लेकर किया है। कंपनी को विदेशों से आये फंड की जांच की जा रही है। इडी को शक है कि पोर्टल को विदेशों में बने फर्जी कंपनियों से फंडिग मिल रही है।
वही न्यूज क्लिक पर किये जा रहे छापामारी को देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने सरकार द्वारा बदले की कारवाई बताया है। उनका कहना है कि सरकार पत्रकारों के आवाज़ को दबाना चाहती है, जो भी सरकारी भाषा नही बोलेगा उसे इसी तरह के मामलों में फंसा कर परेशान किया जायेगा।
वर्कर्स यूनिटी के समर्थकों से एक अपील, मज़दूरों की अपनी मीडिया खड़ी करने में सहयोग करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)