EPFO के 6 करोड़ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले महीने सीधे खाते में पहुंचेगा 8.5 % ब्याज
एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी की EPFO के 6 करोड़ कर्मचारियों के 2020-21 का 8.5 फीसदी ब्याज जुलाई के अंत तक सीधे खाते में पहुंचेगा।
श्रम मंत्रालय ने इस बारे में हरी झंडी दे दी है । जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी। फिलहाल ईपीएफओ ने क्रेडिट की प्रक्रिया तेज कर दी है।
EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया था।
बता दें कि EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंड फंड (PF) पर ब्याज दर बरकरार रखा था।
4 मार्च को श्रीनगर में हुई बैठक में EPF पर 8.5 फीसदी ब्याज तय किया गया था। इस बैठक में फैसला लिया गया था कि वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5% की ब्याज से जुलाई तक सभी खाताधारकों को EPFO का ब्याज मिलेगा
इसके पहले पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में भी KYC में हुई गड़बड़ी की वजह से ब्याज मिलने में कई सब्सक्राइबर्स को 8 से 10 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा था
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच खाताधारकों के समर्थन के लिए वहीं EPFO ने नॉन रिफंडेबल कोविड-19 एडवांस निकासी की भी अनुमति दी है।
(साभार-नई दुनिया)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)