बेंगलुरु के होटल में कुकिंग स्टीमर में विस्फोट से प्रवासी श्रमिक की मौत, तीन घायल
बेंगालुरू एक होटल में खाना पकाने के स्टीमर में विस्फोट होने से प्रवासी श्रमिक रसोइए की मौत हो गई, जबकि उसके तीन सहयोगी आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक घटना 29 अक्टूबर की शाम रिचमंड रोड स्थित होटल में हुई। उस समय होटल में लगभग 60 ग्राहक मौजूद थे। धमाका होने पर सभी ग्राहकों ने भागकर जान बचाई। विस्फोट के बाद आग लगने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।
- लॉकडाउन के दौरान रास्ते में क़रीब 600 लोगों की मौत हुई, ज़िम्मेदार कौन है मीलॉर्ड!
- औरंगाबाद में रेलवे पटरी पर जा रहे मज़दूरों को ट्रेन ने रौंदा, 17 की मौके पर ही मौत
मृतक प्रवासी श्रमिक ककी पहचान मनोज उर्फ शिव के रूप में हुई है, जो असम का रहने वाला था। घायल, प्रदीप, मोहन और नवीन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना रात 8.15 बजे न्यू उडुपी उपराहा में घटी, जब कर्मचारी खाना खा रहे थे। स्टीमर में विस्फोट के समय मनोज नजदीक में था, जिससे वह बेहद झुलस गया। उसको बचाने के लिए प्रदीप, नवीन और मोहन दौड़े, जिससे वे भी झुलस गए। उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां मनोज ने दम तोड़ दिया।
घटना स्थल का निरीक्षण करने वाली अशोक नगर पुलिस ने प्रबंधक और होटल मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। दुर्घटना के कारण की जांच कर फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट से रिपोर्ट भी मांगी है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)