क्या अरब देशों से भारतीय कामगारों को वापस डिपोर्ट किया जा रहा है?
क्या निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी का असर अरब देशों में भारतीय कामगारों पर पड़ रहा है?
सोशल मीडिया पर एक वायरल विडिओ में ये दावा किया जा रहा है कि कतर से भारतीय कामगारों को वापस भेजा जा रहा है।
IndiaToday और The Logical Indian द्वारा की गई तहकीकात में पाया गया कि ये फेक न्यूज है और ये विडियो इस विवाद के अस्तित्व में आने से काफी पहले, मार्च महीने का है और इसलिए इस प्रकरण से विडियो का कोई संबंध नहीं है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
वीडियो में एक बड़ा समूह एक इमारत के बाहर खड़ा दिख रहा है।
साथ में दावा है कि पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के मद्देनजर अरब देश हिंदुओं को भारत वापस भेज रहा है।
वीडियो में, एक व्यक्ति कह रहा है कि लगभग 7000 लोग टिकट खरीदने के लिए बस में सवार होने वाले हैं। वह उस जगह का “Redco Interntional” के नाम से जिक्र करता है।
IndiaToday की फैक्ट चेक टीम AFWA ने YouTube पर “Redco International” को खोजा। इसी वीडियो को QN Qatar चैनल ने 29 मार्च को शेयर किया था, जिसमें पुष्टि की गई थी कि इसका हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है।
- दिल्ली हिंसाः अपराधियों को बचाने और पीड़ितों को फँसाने की कोशिश, संविधान वॉच की रिपोर्ट
- क्या दिल्ली दंगा फासीवादी एक्शन का रिहर्सल था? फासीवादी हमला-3
मार्च में चैनल द्वारा प्रकाशित इसी जगह के एक दूसरे वीडियो में, कई लोग एक दूसरे व्यक्ति से अपने बकाया वेतन के बारे में बहस करते दिख रहे हैं।
एक 26 मार्च का वीडियो भी मिला, जिसमें एक व्यक्ति “Redco International” के बोर्ड के साथ एक बिल्डिंग के सामने दूसरों से बात करता दिख रहा है।
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “Redco International कंपनी कतर सैलरी ब्रेकिंग न्यूज।”
मार्च में फेसबुक पर अपलोड किए गए Redco International के खिलाफ विरोध के इसी तरह के वीडियो भी मिले।
हालांकि नुपुर शर्मा की टिप्पणी के मद्देनजर भारतीयों, विशेष रूप से हिंदुओं पर मुस्लिम-बहुल देशों में से किसी द्वारा निकाल दिए जाने पर कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह वीडियो नूपुर शर्मा विवाद से संबंधित नहीं है।
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)